पानीपत में बड़ा हादसा: डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में घुसा कंटेनर, रोडवेज बस को मारी टक्कर, यात्रियों में मची चीख पुकार

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 09:05 AM (IST)

Accident In Panipat: हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड फ्लाईओवर पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना चंडीगढ़-से-दिल्ली लेन पर रात करीब 12:30 बजे हुई, जब एक कंटेनर डिवाइडर तोड़कर गलत दिशा में घुस आया और सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रही एक थार गाड़ी भी बस में जा घुसी।

4 लोग गंभीर रूप से घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे में बस चालक, परिचालक और दो सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार जारी है।

बस में थीं 15 सवारियां

बहादुरगढ़ डिपो के बस चालक दिनेश, जो झज्जर जिले के बापड़ोदा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे अपने गांव के ही रहने वाले परिचालक अमित के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे। जब बस पानीपत में यमुना एन्क्लेव के पास पहुंची, तभी एक कंटेनर डिवाइडर तोड़कर उनकी दिशा में घुस आया और बस में टक्कर मार दी। बस में उस समय करीब 15 सवारियां थीं। दुर्घटना के बाद पीछे से आ रही एक काली थार SUV भी बस में जा टकराई। हादसे में परिचालक अमित के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि एक सवारी हरविंद्र सिंह के मुंह में गहरी चोटें आईं। एक अन्य यात्री का भी पैर टूट गया। चालक दिनेश के घुटने में मामूली चोटें आई हैं।

कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद जीटी रोड पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर और बस को हटाकर यातायात सामान्य किया गया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static