हरियाणा में कंपनी कर्मचारियों की संदिग्ध मौत: विजिट करने आया था...गेस्ट हाउस में मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:05 PM (IST)
रेवाड़ी: कंपनी की विजिट पर आए आंध्र प्रदेश की एक कंपनी के दो कर्मचारियों की गेस्ट हाउस के कमरे में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की खिड़की तोड़कर शवों को बाहर निकाला। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे, जिस कारण मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
हैदराबाद की एक कंपनी में कार्यरत आंध्र प्रदेश के बिचपल्ली निवासी कदारू किशन व चेन्नी सिम्हा 22 दिसंबर को राजस्थान के भिवाड़ी की एक टायर कंपनी में विजिट करने के लिए आए थे। दोनों ने धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया था। दोनों कमरे से ही कंपनी में अप-डाउन कर रहे थे।
बुधवार सुबह दोनों देर तक नहीं उठे तो गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर कर्मचारियों को संदेह हुआ। गेस्ट हाउस के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सेक्टर-6 थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।