पहले पदक के लिए बहाया पसीना अब नौकरी के लिए सड़क पर उतरे खिलाड़ी, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 08:35 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी चपरासी जैसी नौकरी पाने के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। 2018 में हुई ग्रुप डी की भर्ती में जॉइनिंग ना मिलने से नाराज इन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने शनिवार को रोहतक में भाजपा कार्यालय तक प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक सरकार उन्हें जॉइनिंग नहीं देगी तब तक उनका यह प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा। फिलहाल भाजपा प्रदेश कार्यालय तक उन्होंने प्रदर्शन किया है, अगर सरकार नहीं मानी तो चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी वह प्रदर्शन करेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

हरियाणा सरकार ने खेल नीति के तहत ग्रुप डी में नौकरियों के लिए खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित किया था। जिसके तहत 2018 में भर्ती हुई थी। लेकिन इसमें से प्रदेश के बहुत से राष्ट्रीय खिलाड़ियों का यह कहना है कि भर्ती के दौरान फर्जी लोगों को भर्ती कर लिया गया। जबकि उनके दस्तावेजों की जांच होने के बाद भी उन्हें जॉइनिंग नहीं दी जा रही है। वह कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिल चुके हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से कई बार जॉइनिंग का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन उन्हें ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा। पहले तो उन्होंने मेडल पाने के लिए पसीना बहाया है और अब चपरासी जैसी नौकरी हासिल करने के लिए सड़क पर पसीना बहाने को मजबूर हैं। आज वे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे हैं और अपनी डिमांड रखी है। अगर जल्दी सरकार ने उन्हें जॉइनिंग नहीं दी तो चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी बड़ा प्रदर्शन होगा। यह नौकरी पाने का उन्हें हक है और वह इस हक को लेकर रहेंगे।

PunjabKesari

वहीं इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को चपरासी व पानी पिलाने वाली नौकरी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है और वह नौकरी भी उन्हें नहीं दी जा रही। मुख्यमंत्री ने जॉइनिंग की जुबान तो दी लेकिन जॉइनिंग नहीं करवा पा रहे। इससे तो लगता है कि मुख्यमंत्री की सरकार में चलती ही नहीं है। इसलिए आज यह प्रदर्शन किया है और अब भी अगर सरकार ने उन्हें जॉइनिंग नहीं दी तो मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित आवास पर भी प्रदर्शन होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static