दहेज में स्विफ्ट कार नहीं मिली तो विवाहिता को मार डाला, करीब डेढ़ साल पहले हुई शादी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 08:12 AM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : दहेज की कुप्रथा को लेकर भले ही समाज को जागरूक किए जाने के लाख प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद आज भी दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या के मामले थमते दिखाई नहीं दे रहे। इसी कड़ी में गांव भूलवाना में दहेज में स्विफ्ट गाड़ी की मांग को लेकर एक विवाहिता को फंदे से लटका कर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

मृतका कविता के भाई अशोक ने बताया कि वह वृंदावन के गोपालगढ़ के रहने वाले हैं। करीब डेढ़ साल पहले उसकी बहन का विवाह होडल के भूलवाना गांव में हुआ था। विवाह में सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर उन्होंने उसको विदा किया था, लेकिन ससुराल वालों की दहेज की भूख के चलते विवाह के एक माह बाद दहेज में स्विफ्ट गाड़ी की मांग को लेकर उसकी बहन को ससुराल में टॉर्चर किया गया। 

वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को फंदे से लटका दिया गया जिसमें कविता के पति, देवर, सास-ससुर शामिल है। पीड़ित ने बताया कि उसका जीजा व उसके भाई कोई काम नहीं करते थे, जिसके चलते कविता को दहेज में कार और नगदी लाने के लिए लगातार तंग करते हुए मारपीट भी की जाती थी और आखिरकार उसकी जान भी ले ली गई है। 

जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला फांसी के फंदे पर लटकी मिली, जिसे उपचार के लिए गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या के आरोप लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जो उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static