मुस्लिम मतदाताओं को साधने में जुटी BJP, सैयद मेराज हुसैन साबरी को नियुक्त किया सूफी संवाद महा अभियान का प्रभारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 02:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद अब बीजेपी सरकार हरियाणा में होने वाले 2024 चुनाव की तैयारी में जुट गई है। लेकिन बीजेपी की तैयारी के चलते ऐसा लग रहा है कि बीजेपी इस बार अलग तरीके की तैयारी कर रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भाजपा अबकी बार मुस्लिम मतदाताओं को भी साधने में जुट हुई है। इसको लेकर बीते सोमवार भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दरगाह शाह विलायत शमसुद्दीन तुर्क पानीपत के सज्जादा नशीन सैयद मेराज हुसैन साबरी को सूफी संवाद महा अभियान का पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। जिसके बाद सैयद मेराज हुसैन साबरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जमाल सिद्दीकी का धन्यवाद किया।

PunjabKesari

वहीं दरगाह में पहुंचे सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैयद मेराज हुसैन साबरी का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। सैयद मेराज हुसैन साबरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सूफ़ियत की बात की और दरगाहों की हिफाजत की बात की। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सूफिया समाज के बीच खुशी की लहर है और लोग बीजेपी और देश के प्रधानमंत्री में अपनी आस्था दिखा रहे हैं और हजारों सूफिया बीजेपी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूफिया हमेशा जुल्म का शिकार रहे हैं। जो आवाज देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाई गई, जिसके चलते उन्होंने सूफिया समाज के लिए महासंवाद अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे 100% निभाने का काम करेंगे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट लेने के लिए अफवाहें फैलाती है और बीजेपी को बदनाम करती है।

PunjabKesari

इस दौरान डॉक्टर असलम राष्ट्रीय प्रभारी सूफ़ी संवाद महा-अभियान भाजपा, कमाल बाबर राष्ट्रीय सह-प्रभारी सूफ़ी संवाद महा-अभियान भाजपा, हज़रत मौलाना मुफ़्ती इंतेसाब हुसैन क़दीरी साहब जिला मुरादाबाद प्रभारी सूफ़ी संवाद महा-अभियान भाजपा, कारी सलीम साबरी, सैयद हामिद हुसैन साबरी खादिम खास दरगाह शाह विलायत पानीपत, हाजी नसीम साबरी मस्जिद इमाम दरगाह शाह विलायत साबरी, तालिब साबरी,  मास्टर सिराज आलम, प्राण रत्नाकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष, सुरेश कांगड़ा मीडिया प्रभारी दरगाह शाह विलायत, रॉकी गहलोत युवा नेता भाजपा, रमन कांगड़ा, सनी लिडलान, राजीव लीडलान, उपेंद्र मलिक, सदानंद जोशी, मंगत राम जोशी उपस्थित रहे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static