ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला : पुलिस की 48 घंटे की समय सीमा खत्म, आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 01:09 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : कृष्णा नगर निवासी प्रॉपर्टी एडवाइजर राकेश शर्मा पर गोलियां बरसाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में परिजनों को आरोपी पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा दी गई 48 घंटे की समयसीमा वीरवार को समाप्त हो गई। उसके बावजूद वीरवार देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं लगा।

कृष्णा नगर निवासी राकेश शर्मा के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आई.जी. कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से आरोपी गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा था कि यदि पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो वे मीटिंग कर आगामी निर्णय लेंगे। लेकिन वह समयसीमा बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static