CBSE की गलती उजागर कर तनीषा बंसल ने 12वीं कक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 08:54 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लमगढ़ की तनीषा बंसल सीबीएससी की गलती को उजागर कर पिछले दिनों आए 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पूरे देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दरअसल 2 जून को सीबीएससी का रिजल्ट आया था और उसमें सीबीएसई ने तनीषा बंसल गणित विषय में सही प्रश्नों को गलत कर दिया था। लेकिन तनीषा निगम पुनर मूल्यांकन के फॉर्म भरकर अपने पेपर को चेक कराया तो सीबीएसई ने अपनी गलती मानी और गलत प्रश्नों को सही कर दिया। सीबीएसई के इस सुधार से तनीषा अब देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है अब तक जिले में केवल टॉपर ही थी।

PunjabKesari, education, CBSE, Position, Thrid

तनीषा का कहना है कि परिणाम आया था तब तनीषा केवल जिला टॉपर ही थी, लेकिन गणित में अपने 98 नंबर देखकर तनीषा को शक हुआ और तनिषा ने अपने शिक्षकों और परिवार के लोगों से इस बारे में चर्चा की। तनीषा ने बताया कि उसने गणित की परीक्षा में सभी सही उत्तर दिए थे लेकिन कहीं ना कहीं कोई कमी रही और उसके दो प्रश्नों के उत्तर को गलत कर दिया। पुनर्मूल्यांकन का फार्म भरने के बाद जब रिजल्ट आया तो सीबीएसई ने भी अपनी गलती मानी और जिन दो प्रश्नों के उत्तरों को गलत किया हुआ था उनको सही कर दिया गया। अब गणित की परीक्षा में तनिषा के नंबर 98 नहीं बल्कि 100 थे। दो नंबर बढ़ने से तनीषा की रैंकिंग भी बढ़ गई।

PunjabKesari, education, CBSE, Position, Thrid


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static