विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक हत्याकांड मामले में कौशल गैंग का ईनामी बदमाश काबू
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 06:37 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक हत्याकांड मामले में कौशल गैंग का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, 22 फरवरी 2019 की रात करीब 11 बजे सेक्टर-48, सोहना रोङ़ पर पार्श्वनाथ ग्रीन विला के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी थी। गुडग़ांव पुलिस ने इस वारदात को अंजाम दिलाने वाले गैंगस्टर कौशल, हत्या करने वाले व रैकी करने वाले आरोपियों सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल दिया था। जिनके कब्जा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व वाहन इत्यादि भी बरामद किए गए थे।
सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने इस हत्याकांड में गोली चलाने वाले आरोपी सतीश उर्फ पव्वा के बाउंसर व वारदात के समय आरोपी सतीश के साथ मौजूद आरोपी 30 वर्षीय महेश उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। सतीश उर्फ पव्वा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। महेश की की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

घर में जरूर लाएं ये 4 चीजें, छमा-छम होगी पैसों की बरसात

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत