गोहाना में कॉलोनियों को काट कर किए जा रहे अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 03:35 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : अवैध तरीके से कॉलनियों को काट कर किए गए निर्माण को डीटीपी विभाग ने ध्वस्त करा दिया है। वहीं अवैध तरीके से बनी दुकानों और मकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।  डीटीपी विभाग की इस करवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

गोहाना पहुंचे सहायक नगर योजनाकार अनिल कुमार ने बताया गोहाना में जींद रोड पर सूचना मिली थी कि कुछ लोग सड़क के साथ लगते खेतों में अवैध तरीके से कॉलोनी काट रहे हैं। इसी सूचना पर बुधवार को गोहाना में अवैध कॉलोनियों को काटकर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से उखाड़ दिया है। इस मौके पर  ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सहायक नगर योजनाकार अनिल कुमार की माने तो उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा। 

सभी क्षेत्रों पर विभाग की नजर

सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि जिले में किसी भी अवैध कॉलोनी का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। विभाग द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध कॉलोनी विकसित करता है तो उसके खिलाफ शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी कॉम्पलैक्स के प्रथम तल स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

भूमाफियाओं के बहकावे में प्लॉट न खरीदें

जिला नगर योजनाकार ने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें। क्योंकि अवैध कॉलोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। इसके अलावा प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static