Jind में छात्रा से दुष्कर्म करने वाला टीचर गिरफ्तार, गुरु पूर्णिमा के दिन ले गया था बहला-फुसलाकर

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 10:56 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले में गुरु पूर्णिमा के दिन (10 जुलाई 2025) नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, रेप करने और बंधक बनाने के मामले में आरोपी साइंस टीचर दीपक को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़ित 17 वर्षीय छात्रा, जो 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने इस जघन्य अपराध का विवरण दिया। मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज की कि जींद के स्कूल का साइंस टीचर उनकी बेटी को उनके घर के पास से शाम को भगा ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की। 12 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को बरामद किया। छात्रा के बयानों के आधार पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से भी इस संबंध में जवाब-तलब किया गया है। यह घटना शिक्षक-छात्र के पवित्र रिश्ते पर दाग लगाने वाली है और समाज में नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को उजागर करती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static