Train की चपेट में आने से अध्यापक की मौत, खेत में लगाने जा रहा था पानी, कोहरे में नहीं दिखी मालगाड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 12:03 PM (IST)

कैथल : कैथल जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां ट्रेन की चपेट में आने से अध्यापक की मौत हो गई। मृतक गांव धुंधरेहड़ी में खेत में पानी लगाने जा रहा था। घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
अध्यापक विजेंद्र ने बताया कि उसका साथी धुंधरेहड़ी निवासी बलविंद्र अपने खेत में पानी लगाने के लिए जा रहा था। रेलवे लाइन पर करते समय अधिक कोहरा होने के कारण उसे ट्रेन आने की जानकारी नहीं मिली। जिस कारण वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के दो लड़के है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)