Teachers Day: शिक्षक उस मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है- प्रवीण शर्मा
punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 03:25 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : हर व्यक्ति की पहली गुरु मां होती है लेकिन यथार्थ जीवन के लिए जो किताबी ज्ञान दिया जाता है या फिर शिक्षा दी जाती है वह स्कूल में एक शिक्षक द्वारा ही दी जाती है। बेशक वह शिक्षक इसके लिए फीस के रूप में रुपए लेता है लेकिन उसका कोई महत्व नहीं होता। क्योंकि शिक्षक एक उस मोमबती के समान होता है जो स्वयं तो जलती है और जलते हुए दूसरों के लिए रोशनी पैदा करती है। ठीक इसी प्रकार अपने शिष्य के जीवन में प्रकाश लाने के लिए अध्यापक भी दिन रात मेहनत करता है और शिष्य को कामयाब करते हुए अपना जीवन खत्म कर देता है।
यह शब्द भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद के सचिव प्रवीण शर्मा ने परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहे। भारत विकास परिषद् शाखा ऐलनाबाद द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शाखा की ओर से गोद लिए गांव ढाणी लखजी की प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शाखा की ओर से पाठशाला के शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और बच्चों को शाखा सदस्यों द्वारा शिक्षक का जीवन में महत्व और शिक्षकों के सम्मान आदि के बारे में संबोधित किया गया।
वहीं बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन व उनकी उपलब्धियों के बारे में भी अवगत करवाया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। बच्चों के द्वारा भी इस अवसर पर कविताएं व कहानियां सुनाई गई। शाखा की ओर से विद्यालय की हेड टीचर नसीब कौर, सुमन लता, पूजा फुटेला व अध्यापक संदीप सहारण को उपहार देकर इस विशेष दिवस पर सम्मानित किया गया। विद्यालय की हेड टीचर नसीब कौर द्वारा शाखा का समय- समय पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने व बच्चों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। अध्यापक संदीप सहारण ने आज के इस दिन को विशेष बनाने के लिए शाखा का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सपरा, प्रांतीय संयोजक के.सी छापोला, उपाध्यक्ष मनजीत धींगडा, डॉ राजगोपाल बेनीवाल, राधे श्याम बंसल, शाखा सचिव एडवोकेट प्रवीण शर्मा, संदीप सहारण, नसीब कौर, सुमन लता, पूजा फुटेला आदि उपस्थित रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)