टीचरों ने तोड़ा लॉकडाउन: राशन बांटने के लिए स्कूल में जमा की बच्चों व अभिभावकों की भीड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 06:03 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): कोरोना वायरस के प्रसार की श्रृंखला तोडऩे के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का आह्वान किया है, ताकि कहीं पर भी भीड़ जमा न हो और कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके। लेकिन हरियाणा के ही पंचकूला जिले में सरकारी स्कूल के अध्यापकों ने सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया। टीचरों ने यहां मिड-डे-मील का राशन बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल में बुला भीड़ एकत्रित कर राशन बांटा। बताया जा रहा है कि इस दौरान न तो किसी के पास मास्क था और नही सैनिटाईजर उपलब्ध था।

दरअसल, पंचकूला के सेक्टर 19 स्थित अभय पुर, सेक्टर 4 और सेक्टर 21 के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। बच्चों व अभिभावकों को स्कूल में राशन बांटने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया है। प्रशासन का दावा है कि सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन ना करने वाले स्कूलों के टीचर्स पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static