गलती पड़ी भारी! किशोरी ने अंधेरे में खाई गेहूं में रखने वाली दवाई, इलाज दौरान हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 02:41 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: एक नाबालिग लड़की की गेहूं में रखने वाली दवा निगलने से मौत हो गई। किशोरी दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी। थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिए बयान में व्यक्ति ने कहा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी उसके साथ ही दिहाड़ी-मजदूरी करती थी। देर रात उसकी बेटी के सिर में तेज दर्द हो गया। हालांकि उसने उस समय कोई दवा नहीं ली, मगर रात करीब दो बजे उसकी बेटी बाथरूम में उल्टी करती दिखी।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अंधेरे में गलती से गेहूं में रखने वाली दवा निगल ली है। वह तुरंत उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गया। यहां इलाज के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।