निकाय चुनाव के प्रचार की अवधि हुई समाप्त, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 06:05 PM (IST)

करनाल(केसी आर्या): चुनाव प्रचार के समाप्त होते ही करनाल पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान डीसी- एसपी के साथ तमाम पुलिस अमला करनाल की सड़कों पर उतरा। एसपी करनाल ने बताया कि चुनाव में 1200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। हमने शिकायत के आधार पर कई जगह से शराब भी बरामद की है। वहीं, पुलिस कप्तान सुरेंदर भोरिया और उपायुक्त आदित्य दहिया ने लोगों से अपील की है कि वो बिना किसी डर के अपने मत का इस्तेमाल करें। किसी के दबाव में वोट न ड़ाले। अगर आपको कोई भी इस चीज के लिए बाध्य करता है तो उसकी शिकायत हमें दी जाए। हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

PunjabKesari, Body Elections, Promotions, Duration, Arrangements

उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को चुनाव होने है। जिसके लिए प्रचार की अवधि अब समाप्त हो गई है। अब कोई भी पार्टी चुनाव होने तक किसी भी तरह का प्रचार नहीं करेंगी। गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव आयुक्त दलीप सिंह ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी थी कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार रूक जाएगा। बता दें कि मेयर के प्रत्यक्ष चुनावों में पांच जिलों में कुल 59 कैंडीडेट है। जिनमें 40 पुरूष और 19 महिलाएं शामिल है।

PunjabKesari, Body Elections, Promotions, Duration, Arrangements


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static