बोलेरो और मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 08:22 PM (IST)

ऐलानाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): शहर के गांव ममेरा कला के पास बाइक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील गोदारा उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र कृष्ण गोदारा अपने मोटरसाइकिल पर गांव ममेरा कला के मंदिर गोकुल पीर में मत्था टेक कर अपने गांव पोहडका जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पातल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई अनिल के बयान के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)