सिरसा सब्जी मंडी में बंदरों का आतंक, महिला सफाईकर्मी का काटा हाथ
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 05:49 PM (IST)

सिरसा : आए दिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां सिरसा जिले की सब्जी मंडी में वीरवार को सफाई कर्मचारी को बंदरों ने काट लिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। बंदरों के आतंक से दुकानदार परेशान हैं। उनका कहना है कि हर रोज ही बंदरों के हमले झेल रहे हैं।
6 सालों से सब्जी मंडी के लोगों को झेलना पड़ रहा बंदरों का आतंक
सब्जी मंडी विक्रेता प्रदीप कुमार, दीपू आदि ने बताया कि पिछले करीब 6 सालों से बंदरों का आतंक सब्जी मंडी के लोगों को झेलना पड़ रहा है। करीब 100 लोग बंदरों का शिकार हो चुके हैं। आज भी सफाई कर्मचारी पायल रानी सब्जी मंडी में सफाई कर रही थी तो बंदर उस पर झपट पड़ा और उसका हाथ काट लिया। वहीं सब्जी मंडी के दुकानदारों ने बताया कि जब इस बारे में प्रशासन के संज्ञान में मामला दिया गया तो उन्होंने दो पिंजरे सब्जी मंडी में रखवा दिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)