आवारा सांड का आतंक: गुरुद्वारा के सेवादार को उठाकर पटका, पूरी घटना CCTV में हुई कैद
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 10:50 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले के मॉडल टाउन इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सेवादार हरचरण सिंह को गुरुद्वारे के गेट पर एक सांड द्वारा उस समय पीछे से उठाकर जमीन पर पटक दिया गया जब वह डंडा लेकर सांड को भगाने का प्रयास कर रहे थे।
यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस घटना के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कुछ लोगों में रोष भी है। हालांकि इस घटना में सेवादार को हल्की चोटें भी आई है। वहीं अब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग इस मुद्दे को लेकर सरकार को कोस रहें है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)