गुड़गांव में बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन का हाथ
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 10:08 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में हुए बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हाथ होने की बात सामने आई है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह गोल्डी बरार के लिए काम करता है और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए फंड जुटाने के लिए गोल्डी बरार काम करता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
गोल्डी बरार द्वारा संगठन के लिए फंड जुटाने के लिए इन क्लब संचालकों से संपर्क किया गया था, लेकिन संचालकों ने गोल्डी बरार से कोई बात नहीं की जिसके बाद उसने यहां बम फेंक कर दहशत फैलाई थी। उसके पास मौजूद बैग में दो और बम थे जिन्हें भी उसके द्वारा इन्हीं क्लब पर फोड़ा जाना था ,लेकिन बम फूटने के बाद मची अफरा तफरी के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। पुलिस की मानें तो आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह वारदात को अंजाम देने से करीब तीन घंटे पहले से मार्केट में मौजूद था और लगातार रेकी कर रहा था। फिलहाल अब आरोपी से गुड़गांव पुलिस के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स और एनआईए द्वारा भी पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक युवक द्वारा सेक्टर-29 मार्केट स्थित वेयर हाउस कैफे और ह्यूमन क्लब पर बम फेंके गए। इस घटना में एक स्कूटी व क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। बम फटते ही पास ही गश्त कर रही पुलिस मौके की तरफ दौड़ी तो आरोपी एक युवक संदिग्ध कंधे पर बैग लिए भाग रहा था जिसे काबू किया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व बैग से दो जिंदा देसी बम भी बरामद हुए। आरोपी को काबू करते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि इन क्लब संचालकों द्वारा गोल्डी बरार से बात नहीं की जिसके कारण यह हमला किया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस, अपराध शाखा, एसटीएफ सहित गुड़गांव पुलिस के कमिश्नर विकास अरोड़ा, डीसीपी ईस्ट व अन्य पुलिस अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जिंदा बम को वीडियोग्राफी में डिफ्यूज किया गया।
वहीं, पुलिस की मानें तो गोल्डी बरार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता है जो आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने के लिए रंगदारी मांगता है। पुलिस की मानें तो मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान मेरठ के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा गुड़गांव पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर भी एनआईए द्वारा नजर बनाई गई है। उधर, एनआईए द्वारा आतंकी संगठन से जुड़े गोल्डी बरार से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। जांच के दौरान सामने आएगा कि गुड़गांव में बम ब्लास्ट करने वाले आरोपी के साथ कौन-कौन शामिल है और यह वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार और बम कहां से लाया। जांच के दौरान कई अहम खुलासे भी हो सकते हैं।