Tesla Showroom: हरियाणा के इस जिले में खुलेगा टेस्ला का शोरूम, 40.17 लाख रुपए प्रति माह होगा किराया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:52 AM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने शोरूम खोलने के लिए जगह पट्टे पर ले ली है। कंपनी ने सोहना रोड स्थित आर्किड बिजनेस पार्क में करीब 51 हजार वर्ग फुट का सुपर बिल्ट-अप एरिया 9 साल के लिए पट्टे पर लिया है। इस एरिया में जहां शोरूम, सर्विस सेंटर और वेयरहाउस तैयार किया जाएगा।

अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी का भारत में यह तीसरा शोरूम होगा। इससे पहले कंपनी मुंबई और दिल्ली शोरूम खोल चुकी है। पट्टे की शर्तों के अनुसार, टेस्ला ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 2.41 करोड़ रुपए जमा किए हैं।

रियल एस्टेट एनालिसिस फर्म सीआरई मैट्रिक्स के दस्तावेजों के अनुसार, टेस्ला ने गरवाल प्रॉपर्टी से 33,475 वर्ग फुट का चार्जेबल एरिया किराए पर लिया है। यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को किया गया। यहां कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, सर्विस और स्टॉकिंग करेगी। पहले साल के लिए टेस्ला ने 40.17 लाख रुपए प्रति माह किराया तय किया है। इसमें हर साल बढ़ोतरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static