ट्रैफिक ZO पर रुपए देने का बना रहे थे दबाव, विजिलेंस के दो कथित अधिकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब तक आपने पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रुपयों की मांग करते तो सुना होगा, लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें दो लोगों द्वारा कथित विजिलेंस अधिकारी बनकर एक ट्रैफिक पुलिस के जोनल अधिकारी को ही अपना निशाना बनाया गया। जोनल अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें होने की बात कहकर आरोपियों ने जोनल अधिकारी से 50 हजार रुपए की मांग की। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

16 अक्टूबर को मेफील्ड गार्डन ट्रैफिक सिगनल पर तैनात जोनल अधिकारी ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 15 अक्टूबर की शाम को वह अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बलेनो कार से 2 व्यक्ति आए। दोनों ने अपनी पहचान विजिलेंस अधिकारी के रूप में बताई और उसे अपने साथ पुलिस बूथ में चलने के लिए कहा। बूथ में पहुंचकर दोनों ने उन्हें कहा कि आपके खिलाफ हमारे पास शिकायतें हैं। इसने जब उनसे पूछा क्या शिकायतें है तो उन्होंने कहा कि 7:30 PM पर व्हाट्सएप कॉल करना और 50 हजार रुपये भेज देना व अभी पार्टी के लिए 5 हजार रुपए देने के लिए कहा। इसके द्वारा उन्हें रुपए नहीं देने पर उन्होंने रात को इसके पास धमकी भरा वीडियो भेजा। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-40 को सौंपी गई। अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हुडा मार्केट सेक्टर-40 से काबू किया जिनकी पहचान चरखी दादरी निवासी दीपक(45) व दिल्ली निवासी नितिन कुमार (50) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन मुख्यतः नेपाल में रहता है। करीब 2 साल पहले आरोपी दीपक नेपाल गया था, जहां आपस में इनकी मुलाकात हुई। आरोपी दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है तथा आरोपी नितिन किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कभी-कभी भारत आता है। दीपक की गाड़ी में सवार होकर ये दोनों मिलकर किसी पुलिसकर्मी को टारगेट करते हैं और उसे अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में कराते हुए उनके खिलाफ शिकायत होने की बात कहकर डराते हैं। उन्हें धमकी देकर उनसे रुपयों की मांग करते हैं। आरोपी नितिन अभी अक्टूबर-2025 में भारत आया था, उसके बाद इन्होंने मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एनसीआर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। 

 

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी दीपक के खिलाफ चैक बाउंसिंग के तहत दो मामले पहले भी दर्ज हैं जबकि नितिन के खिलाफ रेप, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित गुड़गांव में केस दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई मारूति बलेनो गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static