शिकायत दर्ज कराने के लिए किया 10 रुपए का भुगतान, जालसाजों ने कर दिया अकाउंट खाली
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:03 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): साइबर क्राइम मानेसर थाना एरिया में एक डॉक्टर गूगल पर शिकायत दर्ज कराना भारी पड़ गया। जालसाज ने कंप्लेंट रजिस्टर्ड करने के लिए दस रुपए जमा कराने के नाम पर उन्हें 4,26,409 रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-79 की एक सोसाइटी में रहने डॉ. मंजुल मेहता ने कहा कि उन्होंने गूगल पर यूरेका फोर्ब्स टोल फ्री नंबर पर अपनी कंप्लेंट लिखवाने के लिए कॉल की थी। जिसमें उनसे रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपए पेटीएम के जरिए पेमेंट करने को कहा गया। इसी दौरान व्हाट्सअप कॉल पर बातचीत की गई और उन्हें कस्टमर सपोर्ट एपीके फाइल भेजी गई। जिसे क्लिक करते ही डाॅ. अंजुल मेहता के अकाउंट से पांच बार में 4,26,409 रुपए डेबिट हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।