कांवड़ संघ के प्रधान की सड़क हादसे में मौत, थार की चपेट में आने से गई जान (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 12:49 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में श्री राम आश्रम डाक कांवड़ संघ के प्रधान की मौत हो गई। हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। एक्टिवा को थार में टक्कर मारी। स्कूटर राइटर उछलकर कई फीट दूर सड़क पर गिरा और उसकी मौके पर सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान रतिया निवासी तरसेम सिंह के रूप में हुई है। वह मनियारी की दुकान चलाते थे और श्री राम आश्रम डाक कांवड़ संघ के प्रधान भी थे। वह रात को बुढलाडा रोड पर अपनी दुकान से शहीद भगत सिंह चौक क्षेत्र की घड़ियों वाली गली से अपने घर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने रोड क्रॉस किया तो दूसरी तरफ से आ रही थार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)