डायरेक्टर बन लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे बिछाया धोखाधड़ी का जाल
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 07:03 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने नकली हाइड्रो पावर प्लांट में डायरैक्टर पद के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में रविन्द्र कुमार निवासी संजय कालोनी रोहतक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की अदालत से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया।
26 फरवरी, 2021 को राजकुमार सैनी निवासी बिशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथी कमल ने उसकी मुलाकात रविन्द्र कुमार, विकास कुमार व रवि कुमार से करवाई तथा बताया कि तीनों सुमंगल हाइड्रो पावर प्लांट में डायरैक्टर हैं। शिमला के पास ये सभी एक नया प्लांट लगा रहे हैं जिसका 70 प्रतिशत बैंक लोन करेगी व 30 प्रतिशत में वे उसको प्लांट में हिस्सेदारी देकर डायरैक्टर बना देंगे। इसके बाद वह उनकी बातों में आ गया और उनके इस प्लांट के लिए 30 लाख रुपए उनके द्वारा दिए गए खाते में जमा करवा दिए।
6 महीने बीत जाने पर उसने रविन्द्र कुमार से पूछा कि प्लांट कब शुरू होगा तो वह कहने लगा कि उनको एन.ओ.सी. नहीं मिली। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसको जान से मारने व झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई।