पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी हुआ गिरफ्तार, गश्त के दौरान दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 09:03 PM (IST)

पानीपत(सचिन): थाना बापौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मतरौली में खोजकीपुर मोड़ पर बीती देर सांय गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार हुआ है। उसकी पहचान मोनू उर्फ गलूरी पुत्र मांगेराम निवासी हथवाला समालखा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम साय गश्त के दौरान गांव मतरौली में खोजकीपुर मोड़ पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव खोजकीपुर की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरी हुई आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने सरकारी गाड़ी से नीचे उतरकर ट्रैक्टर चालक को रोकने का इशारा किया। ट्रैक्टर चालक ने जान से मारने की नियत से गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। इस दौरान पुलिसकर्मी ने गेहूं के खेत में कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मुख्य सिपाही संदीप ने भागकर चालक एसपीओ नाहर सिंह को गाड़ी से निकाला। आरोपी ट्रैक्टर को चलता हुआ छोड़कर मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर लिया।

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static