सावन के महीने में कावड़ियों का आना जारी, लेकिन शहर में सुविधाओं का टोटा

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 02:55 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सावन के महीने में कावड़ियों का आना जारी है, वहीं सोनीपत में एक बार फिर कावड़ियों को दी जानी वाली सुविधाओं का दम निकला है। जानकारी के अनुसार सोनीपत बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे से कावड़ियों का आना जाना मुश्किल हो गया है जिसके चलते कावड़ियों ने इसे अपनी कावड़ का अपमान बताया है।

PunjabKesari, Month, sawan, Facilitie, Administration, Demand

कावड़ियों का कहना है कि कावड़ को गंदा पानी लग रहा है प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि पूरे रास्ते में कहीं भी इतना ज्यादा खराब रोड नहीं मिला है और अभी डाक कावड़ियों का आना बाकी  है जिन्हें इस रास्ते से जाना बहुत मुश्किल हो सकता है।

PunjabKesari, Month, sawan, Facilitie, Administration, Demand

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर महज 1 साल पहले 9 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद ही रोड टूटना शुरू हो गया जिसकी तरफ सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से दोबारा बनाने के आदेश चंडीगढ़ से पास हो चुके हैं फिर इसे बनाने का कार्य अभी शरू नहीं किया गया है। जिसकी वजह से अब कावड़ियों और स्थानीय लोगों का मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते यहां के लोगों की मांग है कि सरकार को जल्द से जल्द ध्यान देकर बनवाना चाहिए।

PunjabKesari, Month, sawan, Facilitie, Administration, Demand


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static