तीरंदाजी के बेहतरीन खिलाड़ी का CBSE रिजल्ट में भी जलवा, गणित में प्राप्त किए पूरे 100 अंक
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : सीबीएसई के 10वीं कक्षा छात्र यश मरजारा ने पढ़ाई में भी अपना जलवा कायम रखा है। साधारण परिवार में जन्मे इस बच्चे की जितनी तारीफ की जाए, कम होगी। क्योंकि मात्र पढ़ाई में ही नहीं, इस बच्चे ने अगर कहें कि खेल में भी कीर्तिमान स्थापित किए हैं तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। 12 मई को दसवीं कक्षा के आए सीबीएसई रिजल्ट में इस होनहार छात्र यश ने 95.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों को उस पर गर्व करने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं यह कोई पहला वाक्या नहीं जब उनकी वजह से उसके पिता का सीना फुला हो। यह बच्चा पढ़ने में इतना अधिक होनहार है कि गणित में इसने 100 में से 100 ही अंक प्राप्त किए हैं। अब इस बच्चे के दूसरे कीर्तिमान की बताएं तो यह तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपने मुकाबले में अन्य खिलाड़ियों को दांतो तले चने चबाने को मजबूर करने की कला का माहिर है।
निशानेबाजी में ओलंपियन स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा चंडीगढ़ निवासी हैं। वही उसी तर्ज पर उनको रोल मॉडल मानते हुए लेकिन उनसे अलग दिलचस्पी अनुसार खेल तीरंदाजी में लगातार आगे कदम बढ़ाते हुए अपनी काबिलियत और कला को साबित कर रहे हैं। बता दें यश 3 नेशनल प्रतियोगिताओं, एक जूनियर प्रतियोगिता, दो सब जूनियर प्रतियोगिता में हाथ अजमा चुके हैं तथा इंटर स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में तीन बार सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्रीय लोगों को अचंभित करवा चुके हैं। डीएवी क्लस्टर लेवल पर यश ने दो गोल्ड मेडल भी हासिल किए हैं। चंडीगढ़ सेक्टर 7 में स्थित डीएवी स्कूल के छात्र यश के रिजल्ट के बाद लगातार परिजनों के पास बधाई देने वालों का उनके निवास पर तांता लगा है तथा उनके मिलने जुलने वाले भी फोन पर उनकी हौसला अफजाई करने में लगे हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)