बस परिचालक ने यात्री के लौटाए लाखों रुपए, ईमानदारी का मिसाल किया कायम

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 07:39 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): आज के दौर में जहां पैसों के लिए अच्छे-अच्छे लोग अपना ईमान खो देते है। वहीं बल्लभगढ़ बस डिपो पर हरियाणा रोडवेज के परिचालक ने बस की सीट पर मिले एक लाख रुपए यात्री को लौटा कर यह साबित कर दिया कि ईमानदारी आज भी पैसों के सामने भारी है।

बता दें कि हल्द्वानी से बल्लभगढ़ बस डिपो की बस में सवार होकर पवन कुमार नामक यात्री सफर कर रहा था। इस दौरान कंबल निकालते वक्त टिफिन में रखा एक लाख रुपए सीट पर गिर गया और वह अक्षर धाम उतर गया।

यात्री को जब पैसों की याद आई तो वह अपनी लड़की को इसके बारे में बताया। जिसके बाद उसकी लड़की बल्लभगढ़ के चालक और परिचालक की पता लगाई। जिसके बाद उसे उनका नंबर मिला और फोन करने पर परिचालक ने बताया कि पैसे  उनके पैसे बस अड्डे में जमा करवा दिए गए हैं। इसलिए वह अपना टिकट और पैसों की पहचान आकर बताएं। इसके बाद यात्री पवन कुमार गुप्ता बस अड्डे पहुंचे और अपने टिकट और रुपयों की पहचान बताई। जिसके बाद उन्हें उनके पैसे लौटा दिए गए। पवन कुमार का कहना था कि परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है और वह उसे हल्द्वानी में सम्मानित करेंगे।

बस के परिचालक लालचंद ने बताया कि अक्सर जब भी बस खाली होती है तो वह रूटीन के अनुसार बस को चेक करते हैं कि कहीं किसी यात्री का सम्मान तो नहीं छूट गया। इस बीच उन्होंने देखा कि एक सीट पर टिफिन रखा हुआ है तो उन्होंने उसे खोला तो उसमें एक लाख रुपए रखे मिले। जिसके बाद वह पैसे बस अड्डे में जाकर जमा कर दिए। परिचालक का कहना था कि हरियाणा रोडवेज की बसों में जब भी किसी यात्री का कोई सामान रह जाता है तो चालक परिचालक उस समान को बस अड्डे में जमा करवा देते हैं और मैंने भी ऐसा किया। वहीं बस अड्डे पर तैनात डीआई भागीरथ शर्मा ने परिचालक लालचंद की ईमानदारी पर फक्र करते हुए खुशी जताई और उसकी प्रशंसा की। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static