हरियाणा का वह बस अड्डा जहां कायम रहता है अंधेरा, यात्री जान-माल का खुद जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 11:48 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितना सचेत है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश का एक बस अड्डा ऐसा भी है जहां रात के समय अंधेरा कायम रहता है और यात्रियों को अपने जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी पड़ती है। 

यह बस अड्डा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट का है, जहां पूरे बस अड्डे पर रोशनी के लिए मात्र दो बड़ी लाइटें लगाई गई हैं। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए नाम मात्र के लिए भी कोई सुरक्षाकर्मी नहीं तैनात किया गया। प्रदेश में ऐसे न जाने कितने बस अड्डे हैं, जहां यात्रियों की सुविधा के लिए पीने के पानी तक प्रबंध नहीं मिलेगा।

हालांकि यह तो प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग तय करेगा कि जिन यात्रियों से राजस्व भरा जा रहा है, उनकी सुविधा के लिए काम कब करवाया जाएगा? जब तक यह बात विभाग और सरकार के कानों तक पहुंचे, उससे पहले आपको अपनी सुरक्षा जिम्मा खुद लेकर ही सफर करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static