अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 11:26 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा की चतररगढ़ पट्टी के पास बायपास रोड पर कल देर रात एक सड़क हादसा हो गया। जहां डबवाली रोड की तरफ़ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई। जिस वजह से डिवाइडर पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में टकराई और वह ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया। हादसे में कार में सवार लोगों को थोड़ी बहुत चोटें लगी है। 

PunjabKesari

ग़नीमत यह रही कि हादसे के समय लाइट का कट लगा हुआ था जिस कारण कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कॉलोनी के लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार ने कहा कि रात करीब 12:00 बजे जब वह अपने घर पर था तो अचानक से धमाके की आवाज आई। जब सड़क पर जाकर देखा तो कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी और उसके ऊपर ट्रांसफार्मर गिरा हुआ था। हालांकि कार में सवार चारों लोग जिसमें दो महिलाए व दो पुरुष शामिल थे, जो सभी सुरक्षित है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static