ट्रायल देने आए चालक ने सुरक्षा कर्मी पर झाड़ा रौब, कहा-रास्ता नहीं देगा तो SP से करवाऊ क्या बात

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 02:54 PM (IST)

सिरसा (भारद्वाज): चौ. देवीलाल विश्वविद्याय के मेन गेट पर आज उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एक गाड़ी चालक ने गेट के सामने लगे बैरिकेड्स हटाने की बात को लेकर तैनात सुरक्षा कर्मियों से ही बदसलूकी शुरू कर दी। यही नहीं इस कार चालक ने एस.पी. का नाम लेकर सुरक्षा कर्मी पर रौब भी मारा मगर बाद में माफी मांग ली। घटनाक्रम के अनुसार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट पर बुधवार दोपहर को कार चालक बड़ी तेज गति से गाड़ी लेकर पहुंचा। सुरक्षा गार्ड ने जब रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने किसी की परवाह नहीं की।

इस पर उसकी गाड़ी के आगे बैरिकेड्स लगा दिया। इसके बाद युवक ने सुरक्षा कर्मचारियों से बैरिकेड्स हटाने की बात कही। मगर सुरक्षा कर्मचारियों ने बिना एंट्री विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के बारे में पूछा।  इस पर युवक ने मोबाइल निकाला और बोला कि एस.पी. से बात करवाऊ क्या? इस पर सुरक्षा कर्मचारियों व युवकों की बहस हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर सुरक्षा इंचार्ज हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचे। सुरक्षा कर्मचारियों से घेरे देखकर युवकों ने माफी मांग ली। युवक ने बताया कि वह एक निजी कम्पनी में कार्यरत है। किसी पुलिस कर्मचारी को गाड़ी का ट्रायल दिखाने के लिए जा रहा थे। वहीं, भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static