कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का मामला: पूरी हुई गवाही, अब इस दिन होगी अंतिम बहस
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:32 PM (IST)

रोहतक : रोहतक में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी में आगजनी के मामले में सीबीआई अदालत में गवाहियां पूरी हो गई हैं। अब इस मामले में 9 अक्तूबर को दोनों पक्षों की अंतिम बहस होगी। 9 साल से लंबित यह मामला अब अपने निष्कर्ष की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अदालत को तय समयसीमा में सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला वर्ष 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जब रोहतक के विनयनगर स्थित कैप्टन अभिमन्यु के आवास को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे, जिसमें एक अज्ञात लोगों के खिलाफ और दूसरा अभिमन्यु के परिजनों की शिकायत पर। बाद में सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)