वर्ल्ड मैडीकल कालेज का मामला, विद्यार्थी बोले-पहली कलम से हमारी समस्या का समाधान करें दुष्यंत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 12:38 PM (IST)

झज्जर (पंकेस): गांव गिरावड़ के वल्र्ड मैडीकल कालेज के एम.बी.बी.एस. विद्याॢथयों का मांगों को लेकर धरना दीपावली के दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने का 57वां दिन था। विद्याॢथयों ने कहा है कि अब नई सरकार का गठन हो गया है और मुख्यमंत्री उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए।

विद्याॢथयों ने प्रदेश के नए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मांग की है कि वे अपने वायदे के मुताबिक पहली कलम से हमारी समस्या का समाधान करें। क्योंकि दुष्यंत ने भरोसा दिलाया था कि अगर वे सत्ता में आए तो उनकी समस्या पर पहली कलम से कार्रवाई होगी। विद्यायों का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से भी न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं। छात्रों ने कहा कि उन्हें उनका स्थायी समाधान चाहिए, जो इस वक्त प्रदेश सरकार के हाथों में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static