''टोल हटाओ आंदोलन'' में पिस्टल के साथ पहुंचा बदमाश, धरना खत्म करने की दी धमकी
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 02:09 PM (IST)

पलवल(दिनेश): नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गदपुरी टोल प्लाजा पर पिछले कई समय से टोल हटाओ आंदोलन चल रहा है। लेकिन आंदोलन स्थल पर जैसी ही एक बदमाश जब पिस्टल लेकर पहुंचा तो अफरा तफरी मच गई। बदमाश ने आंदोलन में बैठे कांग्रेसी नेताओं और ग्रमीणों को टोल से हटने की धमकी दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला गंभीर होता देख कांग्रेसी नेताओं और ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। दरअसल, धरने स्थल पर कांग्रेस पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला से पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पृथला से ही कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया समेत कई कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टोल टैक्स को यहां से हटाया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)