तमंचे की नोक पर डकैतों ने कर्मचारियों को पहले बनाया बंधक, फिर लाखों का सामान लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 04:35 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के मेरठ रोड स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में देर रात हथियारबंद डकैतों ने तमंचे की नौंक पर कमचारियों को बंधक बनाया है। जिनके कब्जे से डकैत लाखों का सामान लेकर भाग गए। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।
देर रात दिया डकैती की वारदात को अंजाम
कर्मचारियों ने बताया कि फैक्टरी में देर रात करीब 1 बजे 10 से 15 हथियारबंद बदमाश घुस आए। आरोपियों ने पहले गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया और इसके बाद बदमाश फैक्ट्री के अंदर आए। बदमाशों ने एक के बाद एक सभी कर्मचारियों को बंधक बनाया और लाखों रुपए कॉपर का सामान गाड़ी में लेकर फरार हो गए।
मालिक विकास अरोड़ा ने बताया कि उनके पास फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारी ने फोन पर सूचना दी थी कि फैक्टरी में डैकती हो गई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। आरोपी लाखों रुपए का समान ले गए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)