दरवाजे पर पहुंचने वाली थी बेटी की बारात, सामने आया ऐसा सच कि पैरों तले खिसकीं जमीन

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:43 AM (IST)

गुड़गांव : जब घर में बेटी पैदा होती है तो बाप अपनी कमाई का एक हिस्‍सा उसकी शादी के नाम पर जमा करना शुरू कर देता है, जिससे समय आने पर वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सके। बेटी की शादी को लेकर कुछ ऐसे ही अरमान गुडगांव की नारंग फेमिली ने भी देखे थे। वह अपनी बेटी की शादी में वह सब कुछ करना चाहते थे, जो उनके परिवार और बेटी के अरमानों में शामिल थे। अब तक सबकुछ वैसा ही हो रहा था, जैसा इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी को लेकर सोचा था।

बारात पहुंचे से पहले आई ये खबर 

अब इस परिवार को इंतजार था बारात के दरवाजे में पहुंचने का। लेकिन बारात से पहले इस परिवार के पास एक ऐसी खबर पहुंच गई, जिसने उनके होश उड़ा दिए। बेटी की शादी को लेकर देखे सभी सपने पानी में बहते दिखने लगे. इस नई खबर ने नारंग परिवार को इतना बेचैन कर दिया कि वह मदद की गुहार लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन पहुंच गए। परिवार की दास्‍तां सुनने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. तफ़सील से पूरा मामला समझने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस बाबत भारतीय न्‍याया संहिता की धारा 318(4) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

शिकायत में बताया गया है कि नारंग परिवार बेटी की शादी एयरोसिटी स्थित जेडब्‍ल्‍यू मैरिएट (JW MARRIOTT) से कराना चाहता था। जेडब्‍ल्‍यू मैरियल से शादी और तमाम रश्‍मों की बेहतरीन अदायगी के लिए यह परिवार अमीर सिंह अरोड़ा नाम के शख्‍स से मिला। यह मुलाकात अंशू कपूर नामक एक शख्‍स ने कराई थी और मुलाकात के दौरान अमीर सिंह ने खुद को कॉन्‍सेप्‍ट एण्‍ड डिजाइन नामक कंपनी का पार्टनर बताया था। आरोप है कि बातचीत के दौरान अमीर ने खुद को जेडब्‍ल्यू मैरियट से जुड़ा हुआ बताया था। 

ऐसे खुला राज 

बातचीत में यह हुआ था कि आयोजन के बाबत होटल के साथ एक एग्रीमेंट भी होगा। सारी बातचीत तय होने के बाद नारंग परिवार ने 20 लाख रुपए का ऑनलाइन भुगतान अमीर सिंह को कर दिया। भुगतान करने के कई दिनों बाद तक नारंग परिवार भुगतान की रसीद और एग्रीमेंट का इंतजार करता रहा, लेकिन दूसरी तरह से कोई पहल नहीं हुआ. देखते ही देखते कुछ महीने बीत गए, जब दूसरी तरह से कोई पहल नहीं हुई तो नारंग परिवार ने अमीर सिंह से संपर्क कर एग्रीमेंट और रसीद के लिए कहा। जिसके जवाब में अमीर चंद ने एक ईमेल फारवर्ड कि जिसमें 20 लाख रुपए की एक्नॉलेजमेंट थी। इस एक्नॉलेजमेंट को देखने के बाद नारंग परिवार को कुछ शक हो गया। अपना शक दूर करने के लिए नारंग परिवार होटल पहुंच गया, वहां जो इन्‍हें पता चला, वह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्‍हें पता चला कि इस तरह का कोई एक्नॉलेजमेंट होटल की तरफ से नहीं भेजा गया है। मामला पूरे 20 लाख रुपए का था, लिहाजा ये सभी भागते हुए पुलिस स्‍टेशन पहुंच गया। नारंग परिवार की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static