रिश्तेदार के पास जाने की बात कहकर घर से निकली थी महिला, फिर अस्पताल से आया फोन...
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 09:31 AM (IST)

पिहोवा : शहर में एक महिला के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संदर्भमें मृतका के पति की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि 25 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे उसकी पत्नी किसी रिश्तेदार के पास जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। अगले दिन पिहोवा के एक निजी अस्पताल से उनके बेटे को फोन आया कि उनकी मां की मृत्यु हो गई है और शव अस्पताल में है।
अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति तरसेम उर्फ सेमा था जो पहले भी उनकी पत्नी से छेड़छाड़ कर चुका था। इस संबंध में एक पंचायत भी हुई थी जिसमें आरोपी ने माफी मांगी थी। उनको पूरा विश्वास है कि तरसेम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी पत्नी को एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया जिसके चलते उसकी जान चली गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर तरसेम उर्फ सेमा व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस इंचार्ज ए.एस. आई. दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, फिलहाल आरोपी फरार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)