बारात पर हमला, दूल्हा व अन्य बाराती घायल, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 08:32 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव डाडौला निवासी आदिल अपनी बारात लेकर सूडाका गांव जा रहा था, तभी रास्ते में दूल्हे की गाड़ी में हमला कर उसे घायल कर दिया गया। बता दें कि आदिल की पहली शादी पटाकपुर पुन्हाना में हुई थी। पहली पत्नी से अनबन के चलते उसे छोड़ दिया। जिस पर पत्नी ने अपने पति के खिलाफ करीब चार माह पहले पुन्हाना शहर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें आदिल जेल में रहकर आया तथा उसका चालान पेश कर मामला अदालत में विचाराधीन है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शुक्रवार को आदिल नूंह के गांव सूड़ाका की लड़की से दूसरी शादी करने के लिए बारात लेकर जा रहा था। बारात की अन्य गाड़ियां सूडाका पहुंच गई थी, जबकि दूल्हे की गाड़ी शिकरावा से मोहम्मदपुर रोड पर थी, तभी पहली पत्नी के भाई व अन्य परिजनों ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह से पीटा। वहां पर लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई, आरोप है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आरोपियों ने हवाई फायर भी किया। मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचकर आदिल को आरोपियों से छुड़ाया। पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष तेवतिया ने बताया कि पहली पत्नी के भाईयों ने आदिल पर हमला किया था, उसे छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह अभी पिनगवां अस्पताल में उपचाराधीन हंै, जहां उसकी हालत सामान्य है। अभी किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।