माइनर में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 11:33 AM (IST)

गोहाना : बुधवार को गांव मुंडलाना के निकट जवाहरा माइनर में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मैडिकल कॉलेज के अस्पताल में रैफर कर दिया। 

गांव मुंडलाना के किसानों ने जवाहरा माइनर में एक युवक का शव देख कर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को माइनर निकाला। पुलिस ने युवक के कपड़ों को खंगाला तो पर्स में पहचान-पत्र मिला, जिस पर उसकी पहचान गांव चुलकाना निवासी सतबीर के रुप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि सतबीर 7 सितंबर को घर से खेत में गया था। इसके बाद सतबीर वापस नहीं लौटा। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static