गांवों के विकास पर खर्च होगी 56 फीसदी अधिक राशि: धनखड़

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 08:21 AM (IST)

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में गांवों के विकास के लिए आगामी वित्त वर्ष में कुल 3120 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जोकि चालू वित्तीय वर्ष में खर्च की गई राशि की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक हैं। इसके अलावा नाबार्ड की मदद से प्रदेश के विकास पर अगले 3 वर्ष में 5000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, इसमें से 1200 करोड़ रुपए प्रथम चरण में 600 गांवों पर खर्च किए जाएंगे। विकास एवं पंचायत मंत्री ओ.पी.धनखड़ ने आज यहां उनसे भेंट करने आए जिला परिषदों व ब्लॉक समितियों के सदस्य के साथ बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पंचायतों द्वारा विकास कार्यों के लिए खर्च की जाने वाली राशि की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करना इसी का हिस्सा है। गांव के विकास पर खर्च होने वाली राशि में से जिला परिषदों व ब्लॉक समितियों को उनके वार्ड के हिसाब से और जिले की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से ग्रांट दी जाएगी। औसतन 10 प्रतिशत राशि जिला परिषदों व 15 प्रतिशत राशि ब्लॉक समितियों के माध्यम से खर्च की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static