नौकरी छोड़ चुके कर्मचारी ने ही की थी टावर की बैटरियां चोरी, साथी समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:24 AM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्द्र): सदर थाना पुलिस ने गांव बीकानेर स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर से बैटरी चोरी करने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कंपनी का पूर्व में कर्मचारी रह चुका है और नौकरी छोड़ने के बाद उसे इस बात की जानकारी होने के बाद उसने चोरी का प्लान तैयार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला कैथल के गांव पांडव निवासी प्रदीप और पंजाब के जिला संगरूर के गांव भोपुर निवासी मनजीत के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि मोबाइल कंपनी के इंजीनियर चरखी दादरी के रुद्रोल गांव निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से एनएच-71 बीकानेर गांव के समीप टावर लगा हुआ है।

5 अप्रैल की रात को इस टावर से 4 बैटरी चोरी हो गई थी। इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला कि उस रात को एक यूपी कार संदिग्ध रूप से नजर आ रही है जो कि बार-बार टावर के आसपास घूम रही है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया वही पकड़े जाने के बाद आरोपी प्रदीप पहले इसी कंपनी में टेक्निशन की नौकरी करता था और वह इन बैटरी की कीमत से लेकर इनको मिनट में उखाड़ने के बारे में जानकारी रखता था आरोपी ने कुछ समय पहले ही नौकरी छोड़ी थी। अब पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है ताकि अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static