प्रदेशभर में पड़ी ठंड से खिला किसानों का चेहरा(video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 06:11 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार):नए साल की शरुआत ठंड व धुंध से हुई है। जिसके चलते किसानों की फसलों को इस धुंध से अधिक लाभ होने वाला है । मौसम विभाग के अनुसार अगर बारिश  होती हैं और पाला पड़ता हैं तो यह मौसम गेहूं की फसल के लिए सोने पर सुहागा साबित होगा।
PunjabKesari
किसान बलबीर सिंह का कहना है कि इस मौसम की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। उनका कहना है ठंड में गिरने वाला पाला फसलों में पानी की कमी की पूर्ति करेगा।
PunjabKesari
कृषि विभाग के अधिकारी डॉ राजबीर गर्ग का कहना है कि मौसम बदलने से धुंध छा गई है। जिसके चलते तापमान में गिरावट पाई गई है। ऐसे तापमान से गेहूं का कटाव अधिक होगा और पैदावार भी पहले की तूलना में अधिक होगी। उनका कहना है एेसा  मौसम बारिश के साथ ही खत्म होता है। अगर लगातार  पाला पड़ता रहा तो सरसो व सब्जी की फसल के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।  
​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static