मरीज को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में छोड़े जाने पर परिजनों गुस्साए, रोड किया जाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 06:05 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):  हिसार रोड स्थित शिवम अस्पताल पर ईलाज में लापरवाही बरतते हुए मरीज को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में छोड़े जाने से आक्रोशित परिजनों शनिवार दोपहर को सड़क पर जाम लगा दिया। लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के चलते शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। कई बाजारों में जाम लग गए। रोड जाम की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। 

पिछले तीन दिनों से परिजन अस्पताल के बाहर धरना लगाकर बैठे थे और इंसाफ की मांग कर रहे थे। बार-बार बातचीत के बावजूद कोई हल नहीं निकलने से आक्रोशित लोगों ने आज सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक चिकित्सक मरीज के ईलाज का खर्चा वहन करने की बात नहीं मानता तब तक उनका सड़क पर धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि मल्लेकां निवासी इकबाल इकबाल में 5 जुलाई को अस्पताल में पित्ते की पथरी का आप्रेशन करवाया था। इसके बाद एक-एक कर उसके तीन आप्रेशन किए गए लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ती गई और वह कोमा में चला गया। इसके बाद अब पिछले 15 दिनों से उसका उपचार बठिंडा के अस्पताल में चल रहा है। वह आईसीयू में भर्ती है। 

वाॅयस01-मल्लेकां निवासी मरीज इकबाल के पुत्र सुनील ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से उसके पिता की हालत गंभीर हो गई है। उनकी एक सूत्रीय मांग है कि अस्तपाल प्रशासन ईलाज का खर्च दे। इसी मांग को लेकर पिछले तीन दिन अस्पताल के बाहर धरना दिया गया और सुनवाई नहीं होने के चलते आज रोड जाम किया गया है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती रोड जाम रहेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static