''परिवार केवल न्याय चाहता है'', IPS Suicide Case पर बोले ओपी धनखड़
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 09:39 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में काम कर रही है। देश को आत्मनिर्भर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैl यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने जांगड़ा धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पहुंचकर बोलीं।
इस अवसर पर धनखड़ ने शहर के बाजार में जाकर दुकानदारों से मुलाकात की और व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई l स्वदेशी सामान खरीद कर आमजन को स्वदेशी सामान अपनाने का संदेश भी दिया l देश को आत्मनिर्भर बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है हमें अपने देश में बनी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
IPS वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में धनखड़ ने कहा कि सब इस मामले में बहुत संवेदनशील है और मैं उनके परिवार से मिलने के लिए गया था। परिवार की एक ही अपेक्षा है कि न्याय हो और सरकार भी कटिबंध है कि पूरी तरह से ठीक जांच होकर उनको जल्दी से न्याय मिले l
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)