रिश्तेदार के यहां गया था परिवार, चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 05:54 PM (IST)

अंबाला: शहर के  एक घर से ताला तोड़कर चोरों ने करीब 6 लाख 70 हजार के जेवर समेत 40 हजार नकदी चोरी किए। इस दौरान घर के सभी सदस्य मोहाली रिश्तेदार के यहां गए थे। इस मौके का चोरों ने खुब फायदा उठाया। परिवार वापस लौटा तो चोरी के बारे में पता चला। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  

बता दें हर्षविंद्र लांबा शहर के हरि पैलेस के निवासी है। वह 29 अक्टूबर को परिवार सहित रिश्तेदार के यहां मोहाली गए थे। दो दिन बाद वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और समान इधर-उधर बिखरे पड़े है। इस दौरान अलमारी से लाखों रुपए के जेवर, नकदी और कैमरा समेत कई समान गायब मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static