किसानों ने पीएमओ ऑफिस भेजे 17-17 रुपये के चेक

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 04:54 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): बजट में किसानों को 6000 रुपये सालाना देने की घोषणा सरकार को मंहगी पड़ती नजर आ रही है। इसी कड़ी में सिरसा के लघुसचिवालय के बाहर पिछले 21 दिनों से किसानों का धरना लगातार जारी है। जिसके चलते विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम 17-17 रुपये के चेक भेजे हैं, वहीं किसानों का कहना है कि सरकार किसानों ने साथ मजाक कर रही है।

PunjabKesari, farmer, checks, PMO, office, BJP

किसान नेता विकल पचार ने बताया की धरने पर बैठे किसानों ने प्रधानमंत्री को 17 रुपये के चेक भेजे है। विकल ने कहा की ये चेक पीएमओ ऑफिस में भेजे जायेंगे। वहीं सिरसा में 500 चेक भेजे गए है ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जिसके पीछे वजह ये है कि इस बार के बजट में 5 एकड़ वाले किसान को 6000 रुपये सालाना दिया जायेगा। जोकि किसान के साथ भद्दा मजाक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static