क्रिप्टो करेंसी की फर्जी साइट बना सैंकड़ों लोगों को चूना लगाने वाला गिरोह काबू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 09:26 AM (IST)
अम्बाला : जिला ही नहीं जिले से बाहर भी सैंकड़ों लोगों को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर रकम दोगुनी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को सी.आई.ए.-1 अम्बाला की टीम ने पिछले एक हफ्ते में गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपियों के पास से मंहगी कारें तो बरामद की ही गई हैं। इसके अलावा नकदी एवं गोल्ड भी बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि शुरूआती जांच में पाया गया है कि इस खेल का मास्टर माइंड कुरुक्षेत्र के थानेसर का रहने वाला तरुण तनेजा था, जिसने विभिन्न जिलों व राज्यों में सैमीनार करते हुए लोगों को जल्दी अमीर बनने के सपने दिखाते हुए उन्हें चंगुल में फंसाया। इसके बाद निवेशकों को उनके नीचे अन्य लोग जोडऩे की बात कहते हुए मोटा मुनाफा कमाने के ख्वाब दिखाए।
उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी तरुण तनेजा है। वहीं विकास कालड़ा, कपिल जायसवाल एवं रमेश ने भी लोगों के पैसे लगवाते हुए उनसे मोटी रकम ऐंठी है। यह सिलसिला गत वर्ष सितम्बर, अक्तूबर से जारी है। इसके बाद आरोपियों ने खुद की बनाई उस साइट को बंद कर दिया। जिसके बाद निवेशकों ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को दी।
मामला गंभीर होने के चलते पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन कर दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए.-1 के पुलिस दल ने 2 आरोपियों को जिला अम्बाला से, एक आरोपी विकास को अमृतसर एवं तरुण तनेजा को राजस्थान के पिलानी से धर दबोचा। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभी तक जांच दल ने आरोपियों की करीब 60 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है। इसके अलावा इनसे 4 गाडिय़ों की बरामदगी समेत नकदी व गोल्ड भी बरामद किया गया है। अभी जांच जारी है।