लड़की ने किया प्रेम विवाह तो आहत पिता ने ले ली खुद की जान, परिजनों ने लड़के पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 04:53 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जिले के रतिया के गांव सरदारेवाला में बेटी के अंतरजातीय प्रेम विवाह से दुखी एक पिता ने नहर में कूद कर जान दे दी। मृतक के शव को नहर से निकालकर नागरिक अस्पताल रतिया में लाया गया हैं, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और लड़के पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार सरदारेवाला निवासी 48 वर्षीय राजकुमार ने आज अचानक गांव के पास से गुजर रही नहर में छलांग लगा दी। उसकी तलाश की गई तो वह मृत मिला। राजकुमार के भाई ने बताया कि राजकुमार की बेटी ने घर के बिल्कुल साथ लगते सांझी दीवार वाले पड़ोसी के बेटे से इंटरकास्ट शादी कर ली। जिसके बाद परिवार ने उससे बोलना बंद कर दिया था। अब लड़के के चचेरे भाई की उनके घर के बिल्कुल सामने दूध की डेयरी थी। जिसे लेकर वे बार-बार उसे परेशान कर रहे थे। साथ ही डेयरी दूसरे जगह ले जाने की बात भी कही। इसी बात को लेकर वह परेशान था और आज उसने नहर में कूदकर जान दे दी। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static