नर्सिंग कालेजों की स्थिति को रिव्यू करेगी सरकार:विज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 08:48 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय):हरियाणा के नर्सिंग कालेजों की मनमानी पर अब सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मैडिकल एजुकेशन विभाग के निदेशक रवि प्रकाश गुप्ता को नर्सिंग कालेजों की स्थिति को रिव्यू करने का आदेश दिया है। विज ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। विभाग के नवनियुक्त निदेशक रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि वह नए सिरे से सभी कालेजोंं की कार्यप्रणाली को रिव्यू करेंगे और जो भी खामियां सामने आएंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

गौरतलब है कि हरियाणा में खट्टर सरकार आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास कई निजी नर्सिंग कालेजों में अनियमितता का मामला सामने आया था। जिस पर विज ने जांच के आदेश दिए थे और कई कालेजों में नियमों को दरकिनार कर मान्यता देने की बात भी सामने आई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static