सिख बंदियों की रिहाई के लिए पैदल जत्था हुआ रवाना, हाथ-पैर में बेडियां डालकर लोगों ने जताया रोष
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 04:07 PM (IST)

करनाल: कई सालों से अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे बंदी सिखों की रिहाई की मांग तेज हो गई है। सिख समाज के लोगों का आज करनाल के डेरा कारसेवा से बंदियों की रिहाई के लिए मोहली तक जत्था रवाना हुआ। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने हाथ-पैर में बेडियां डालकर रोष प्रकट किया।
वहीं मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि जेल में बंद सिख कैदियों की सजा पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद भी उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है और उनके साथ भेदभाव भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए और अपने सिख भाइयों की आवाज उठाने के लिए करनाल से पैदल मार्च करते हुए मोहाली तक जाएंगे। साथ ही बंदियों की रिहाई के लिए सरकार से मांग करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)